राजगढ़।जिलाे के नरसिंहगढ़ के गीलाखेड़ा स्थित उपार्जन केंद्र में बीती शाम को दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके चलते कलेक्टर ने गीलाखेड़ा उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया. वहींं घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा है. बता दें कि घायल व्यक्ति का भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. विधायक और सांसद ने भी आर्थिक मदद की बात कही है.
राजगढ़ : कलेक्टर ने गीलाखेड़ा उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण - उपार्जन केन्द्र की टूटी दीवार
राजगढ़ कलेक्टर गीलाखेड़ा उपार्जन केंद्र पर हुए हादसे वाली जगह पर पहुंचे. कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतक के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की भी बात कही है.
बता दें कि बीती शाम नरसिंहगढ़ के गीलाखेड़ा स्थित उपार्जन केंद्र पर एक हादसा हो गया था, जहां उपार्जन केन्द्र की एक दीवार भरभराकर गिर गई. जिसमें तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई थी. जिसके चलते कलेक्टर ने मौके का जायजा लेते हुए एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं कलेक्टर ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. जो जल्द ही इन्हें जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी. बता दें कि रेडक्रास सोसाइटी ने मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता दी है. वहीं पूर्व विधायक मोहन शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रोडमल नागर ने फोन पर बात करते हुए मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की बता कही है.