राजगढ़। स्वच्छता अभियान 2020 के अंतर्गत रविवार को कलेक्टर निधि निवेदिता की प्रेरणा से उनके साथ नगर के नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया. शहर के सभी 15 वार्डों में स्वच्छता प्रभारी अधिकारी समेत लोगों ने प्रतिभाग किया.
कलेक्टर ने झाडू़ लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील - स्वच्छ शहर
राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता ने स्वच्छता मिशन 2020 के अंतर्गत पुराने बस स्टैंड में झाडू़ लगाया और शहरवासियों से शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की.
कलेक्टर निधि निवेदिता ने पुराने बस स्टैंड के पास झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस काम में अधिकारीगण और लोगों ने उनका सहयोग किया. कलेक्टर ने कहा कि राजगढ़ को मध्य प्रदेश का स्वच्छ शहर बनाना है. इसके लिए अभी तक उन्हें ना केवल जनप्रतिनिधि बल्कि आम नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग इकठ्ठा कर नगरपालिका की गाड़ी में डालना है. उन्होंने सड़क पर कचरा ना फेंकने और अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील शहर के नागरिकों से की.