राजगढ़।जिले में भ्रमण के दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह छापीहेड़ा के निकट ग्राम नाटाराम पहुंचे. कलेक्टर ने ग्राम आरोग्य केंद्र तथा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और भू स्वामित्व अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं दो कर्मचारियों को टर्मिनेशन का नोटिस जारी किया गया.
कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को किया बर्खास्त - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह
जिले में भ्रमण के दौरान नाटाराम गांव पहुंचे कलेक्टर ने ग्राम आरोग्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं दो कर्मचारियों को टर्मिनेशन का नोटिस दिया गया.
कलेक्टर ने भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जन को बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू स्वामित्व अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत आबादी क्षेत्र के प्रत्येक मकान, भूखंड, खुली जमीन आदि का नक्शा तैयार होगा. इसके आधार पर भू स्वामित्व प्रमाण पत्र संबंधित भूस्वामी को दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आप लोग अपनी-अपनी जमीन, मकान आदि पर चूने से आपसी सहमति से स्वयं लाइन डाल लें. जिससे ड्रोन कैमरे द्वारा ली गई फोटो में आपका मकान या प्लॉट स्पष्ट रूप से दिखाई दे. उन्होंने भू स्वामित्व प्रमाण पत्र के बारे में बताया कि प्रमाण पत्र का आपका अभिलेख हमेशा रहेगा. आप इसके नकल नक्शा की नकल आदि ले सकेंगे.
स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीएचओ माया शर्मा का मुख्यालय पर नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने सीएमओ स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि बार-बार कहने के बाद भी यह मुख्यालय पर नहीं रह रही हैं. इसलिए इनके विरुद्ध टर्मिनेशन की कार्रवाई की जाए. इसी क्रम में कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने टीकाकरण की जानकारी चाहिए तय तारीख को 7 बच्चों में से केवल 4 को ही टीका लगाना पाया गया. कलेक्टर ने आशा कार्यकर्ता को सूचना देने का दोषी मानते हुए सुशीला दांगी को टर्मिनेशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि बच्चों की टीकाकरण संबंधित सूची में आगामी तिथियां अंकित करें और उसी हिसाब से उनको घर से बुलवा कर समय पर टीके लगवाएं.