मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ जिले में कम हो रही कोरोना की जांच, लगातार बढ़ रहा संक्रमण का खतरा - राजगढ़ में कोरोना जांच में लापरवाही

राजगढ़ जिले में लगातार हो रही है कोरोना वायरस की कम जांच के चलते संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है, इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Rajgarh Backward in testing samples of corona virus
कोरोना की कोरोना जांच में पिछड़ा राजगढ़

By

Published : Aug 18, 2020, 1:57 PM IST

राजगढ़।लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकारें बचाव के तमाम प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश के जिलों में अधिक से अधिक टेस्टिंग कर कोरोना मरीजों को आईडेंटिफाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि जिले में कम से कम 300 सैंपल जांच का लक्ष्य लेकर चलें, लेकिन राजगढ़ में हालत कुछ उलट ही हैं, यहां ट्रूनॉट मशीन होने के बाद भी उसकी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिले में रोजाना मात्र 100 से 200 ही टेस्टिंग की जा रही है.

कोरोना की कोरोना जांच में पिछड़ा राजगढ़

1 अगस्त से 16 अगस्त तक के आंकड़े

तारीख अब तक कुल मरीज सैंपलिंग अब तक कुल सैंपल
1 अगस्त 311 46 5916
2 अगस्त 370 48 6168
3 अगस्त 377 15 6415
4 अगस्त 388 199 6723
5 अगस्त 389 50 6773
6 अगस्त 391 97 6870
7 अगस्त 411 128 6998
8 अगस्त 418 100 7098
9 अगस्त 423 18 7116
तारीख अब तक कुल मरीज सैंपलिंग अब तक कुल सैंपल
10 अगस्त 426 295 7411
11 अगस्त 436 167 7578
12 अगस्त 443 160 7738
13 अगस्त 482 164 7903
14 अगस्त 493 174 8070
15 अगस्त 536 200 8470


औसत मात्र 95 जांच
17 मई से अभी तक 91 दिन हो चुके हैं और जिले में अभी तक लगभग 9000 सैंपल लिए गए हैं, एवरेज निकाला जाए तो यह तकरीबन 95 के आसपास है, जो सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार काफी कम है. विभाग की एस लापरवाही से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा ठीक से पता नहीं लग पा रहा है, जिससे जिले में लगातार संक्रमण के और भी विकराल होने की आशंका बढ़ रही है.

कलेक्टर ने जारी किया था नोटिस
जिले में लगातार सैंपल को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली थी, जिस के बाद समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिया था कि समस्त बीएमओ के खिलाफ एक नोटिस जारी किया जाए और उनसे कारण पूछा जाए कि कम सैंपलिंग क्यों हो रही है. बावजूद इसके जिले में अभी कर सैंपलिंग नहीं बढ़ाई जा सकी.

सीएमएचओ की सफाई
इस बारे में जब से सीएमएचओ डॉ यदु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी 200 से 300 सैंपलिंग की जा रही हैं. परंतु डॉक्टर यदु ने भी माना कि बीच में सैंपलिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई थी. अब फिर से विभाग सैंपलिंग रफ्तार से करेगा.

रोज बड़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण
जिले में पहला मरीज लॉकडाउन 3 के खत्म होने के बाद अनलॉक के दौर में 17 मई को आया था. उसके बाद यहां पर लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 550 से ऊपर पहुंच चुकी है. ऐसे में टेस्टिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामयाजा जनता को उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details