राजगढ़।जीरापुर के एक गांव में दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव करना उपद्रवियों को महंगा पड़ गया. प्रशासन ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. मंगलवार देर रात दलित दूल्हे की बारात पर पथराव हुआ था. मामले में पुलिस ने 21 आरोपियों के घर के बाहर निशान लगाकर मकान को चिन्हित किया था. इसके बाद गुरुवार को चिन्हित किए मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. फिलहाल 8 मकानों को भारी पुलिस बल के साथ राजस्व अमला, नगरपालिका निगम के अमले की मौजूदगी में पोकलेन मशीन सहित एक जेसीबी मशीन से गिराया गया.
यह है मामला:जीरापुर थाना प्रभारी प्रभात गौड़ ने बताया कि राजगढ़ जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर जीरापुर कस्बे में मंगलवार रात करीब 11 बजे दूल्हे की बारात एक मस्जिद के बाहर से गुजर रही थी, तभी एक समुदाय के कुछ लोगों ने जश्न के दौरान DJ बजने पर आपत्ति जताई. आपत्ति के बाद बारात में शामिल लोगों ने कुछ देर के लिए संगीत बंद कर दिया, लेकिन जब बारात एक मंदिर के पास पहुंची तो उन्होंने फिर से संगीत बजाना शुरू कर दिया. पुलिस के अनुसार जिन लोगों ने पहले इसका विरोध किया था, उन्होंने कथित तौर पर पीछे से बारात पर पथराव शुरू कर दिया.
राजगढ़ जिले में दलित की बारात में फिर बवाल, डीजे बजाने पर जमकर पथराव, तीन लोग घायल, 6 गिरफ्तार