राजगढ़।प्रशासन की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हुआ है. राजगढ़ के जेथली गांव में दो व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं.
पुल में पानी का तेज बहाव होने से 3 लोग बहे, दो की मौत - एमपी न्यूज
राजगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. पुलि पार करते वक्त तीन व्यक्ति बह गए हैं, जिनमें से एक को बचा लिया गया है, जबकि दो का अभी तक कोई सुराग नहीं है.
कुंडलिया डैम का गेट गुरुवार शाम खोला गया था, जिसके चलते पुल में पानी का तेज बहाव था. देर रात रघुवीर नाम का शख्स अपने पिता और बेटे के साथगांव लौट रहा था. रघुवीर को पानी के बहाव के बारे में अंदाजा नहीं था, लिहाजा उसने अपने पिता और बेटे के साथ पुल को पार करने की कोशिश की और पानी के तेज बहाव में वे सभी बह गए.
रघुवीर तैरकर किसी तरह से नदी के किनारे आ गया, जिससे उसकी जान बच गई, जबकि उसके बेटेऔर पिता को नहीं बचाया जा सका. हालांकि अभी तक दोनों के शव बरामद नहीं हुए हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और दोनों की तलाश जारी है.