राजगढ़। जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से प्रदर्शनकारियों ने अभद्रता भी की और उनके बाल भी खींचे, जबकि डिप्टी कलेक्टर ने भी प्रदर्शनकारियों पर थप्पड़ बरसाए. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रोड पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहा था और बीच रास्ते में प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटाया जा रहा था, तभी डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने लगीं, तभी किसी प्रदर्शनकारी ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के बाल खींच लिए.
CAA के समर्थकों ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से की अभद्रता, खींचे बाल
राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे, जिसे रोकने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से अभद्रता कर डाली और उनके बाल भी खींच लिए.
डिप्टी कलेक्टर के खींचे बाल
राजगढ़ जिले में धारा 144 लागू है. जिसकी वजह से बीजेपी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए. जिन्हें रोकने की कोशिश की गई, जिसके बाद ये विवाद और बढ़ता ही गया, इस घटना के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर इस कार्रवाई पर सवाल उठाए.
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:59 PM IST