राजगढ़। नरसिंहपुर में बुधवार को हम्माल तुलावटी संघ अपनी मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी में भूख हड़ताल पर बैठ गया है. साथ ही माॅडल एक्ट को लागू करने का भी विरोध किया है. संघ के सदस्यों का कहना है, इससे सरकार ने उन्हें बेरोजगार करने की मंशा बना ली है. जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पडे़गा.
प्रशासन ने बंद कराई हम्माल तुलावटी संघ की हड़ताल, खाली करवाया मंडी परिसर
राजगढ़ में हम्माल तुलावटी संघ ने अपनी मांगों कों लेकर हड़ताल की, जिसके बाद प्रशासन ने समझाइश देकर मंडी प्रांगण खाली करवाया है.
संघ का कहना है कि लाॅकडाउन के चलते पहले ही वे आर्थिक रुप से कमजोर हो गए हैं. अब उनके पास और कोई चारा नहीं है. शासन को लाखों लोगों को बेरोजगार करने का कोई अधिकार नहीं है. शासन को लोगों को रोजगार देने का काम करना चाहिए, लेकिन वह लाखों लोगों को बेरोजगार कर रही है. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपना आधे से ज्यादा जीवन मंडी सेवा में निकाल दिया है. इस समय वे गरीब लोग लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं, ऐसे में सरकार की तरफ से कोई अन्य सहायता नहीं मिली है. बेरोजगारी का तोहफा सरकार द्वारा हमें दिया जा रहा है.
सदस्यों ने कहा, वे सरकार से मांग करते हैं कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करे. बुधवार को तहसीलदार राजन शर्मा के आश्वायन पर भूख हड़ताल खत्म की गई. तहसीलदार ने कहा कि आपकी चर्चा प्रदेश स्तर पर चल रही है. आपके द्वारा दिये ज्ञापन को हमने आगे पहुंचा दिया है. इस अवसर पर सैंकड़ों हम्माल तुलावटी संघ के सदस्य मौजूद रहे.