राजगढ़। नरसिंहगढ़ में कुरावर बस स्टैंड को पीलूखेड़ी में बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. जिसको लेकर नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है. सभी व्यापारी और दुकानदारों से हस्ताक्षर करवा कर ज्ञापन नायब तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा है.
कुरावर बस स्टैंड पीलूखेड़ी में बनाए जाने का किया विरोध, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - Narsinghgarh MLA
राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ में कुरावर न्यू बस स्टैंड के लिए सर्वे कर पीलूखेड़ी में भूमि चिन्हित की गई है. जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. बस स्टैंड कुरावर में ही बनाए जाने को लेकर नायब तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
पिछले दिनों नगर में बनने वाले कुरवार न्यू बस स्टैंड के लिए सर्वे कर भूमि चिन्हित कि गई. जिसमें मुख्य रुप से नरसिंहगढ़ विधायक भी शामिल रहे. विधायक ने पीलूखेड़ी स्थित एक भूमि को चिन्हित कर अधिकारियों को शीघ्र अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया. इसी के चलते कुरावर के स्थानीय लोग बस स्टैंड को पीलूखेड़ी में बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने नायब तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया कि न्यू बस स्टैंड कुरावर में ही बनाया जाए. स्थानीय नागरिकों ने कुरावर में ही दो प्रमुख भूमि के बारे में भी बताया है, जिसमें बस स्टैंड आसानी से बनाया जा सकता है. विधायक द्वारा चयनित भूमि पीलूखेड़ी के औद्योगिक क्षेत्र की ओसवाल डेनिम फेक्ट्री के सामने तय की गई है, जो कुरावर से करीब पांच किलोमीटर दूर है.