राजगढ़।पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के विरोध पर धरने में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है. ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरकार दमनकारी नीतियों का उपयोग कर रही है. देश में अनैतिक तरीकों का उपयोग कर FIR करने का एक नया फैशन चला है. उन्होंने कहा हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन तानाशाही बिल्कुल नहीं सहेंगे.
शिवराज की बिजली का डब्बा गोल
शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश में लगातार बिजली विभाग में हो रही लापरवाही को लेकर प्रियव्रत सिंह ने कहा कि शिवराज जब विपक्ष में थे तो कहते थे कि 'अगर मैं सरकार में होता तो किसान के खेत की मिट्टी को भी 21 सो रुपए में बिकवा देता' लेकिन अब जब वो मुख्यमंत्री बने हैं तो मिट्टी तो बिकने से रही 21 सौ में गेहूं भी नहीं बिका. वहीं जब कांग्रेस की सरकार थी तब शिवराज कहते थे कि जब-जब लाइट जाएगी तब मामा याद आएंगे और अब जब मामा आया तो बिजली का डब्बा गोल हो गया. मध्य प्रदेश की जनता देख रही है. प्रियव्रत सिंह ने कहा कि जनता देख रही है कि कांग्रेस सरकार में 100 और 150 रुपये आने वाला बिल अब हजारो में आ रहा है.