राजगढ़: जहां पूरे विश्व में कोरोनावायरस चल रहा है और लगातार इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और यह साढे 3 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं भारत में भी जहां यह संख्या अब 1100 से ऊपर पहुंच चुकी है.
इसे देखते हुए जहां न्यायालय द्वारा फैसला दिया गया था कि जिन कैदियों की सजा 5 साल से कम है उनको पैरोल पर रिहा किया जाए, इस पर राजगढ़ जिला जेल से 46 कैदियों को रिहा किया गया और उनको बस की सुविधा देते हुए अपने घर पहुंचने की भी व्यवस्था की गई.