मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: कोरोना को देखते हुए जिला जेल से किया गया कैदियों को रिहा - rajgarh

राजगढ़ जिला जेल से कैदियों को कोरोना संक्रमण के चलते 45 दिन के पैरोल पर रिहा किया गया है.

Rajgarh
राजगढ़

By

Published : Mar 30, 2020, 6:37 PM IST

राजगढ़: जहां पूरे विश्व में कोरोनावायरस चल रहा है और लगातार इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है और यह साढे 3 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. वहीं भारत में भी जहां यह संख्या अब 1100 से ऊपर पहुंच चुकी है.

इसे देखते हुए जहां न्यायालय द्वारा फैसला दिया गया था कि जिन कैदियों की सजा 5 साल से कम है उनको पैरोल पर रिहा किया जाए, इस पर राजगढ़ जिला जेल से 46 कैदियों को रिहा किया गया और उनको बस की सुविधा देते हुए अपने घर पहुंचने की भी व्यवस्था की गई.

वहीं इस बारे में जेल अधीक्षक विकास सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए माननीय न्यायालय के द्वारा आदेश दिया गया था कि जेल से उन कैदियों को रिहा किया जाए जिनकी सजा 5 साल से कम हो सकती है इसी के तहत जिला जेल से 46 कैदियों को रिहा किया गया है.

जिनमे 45 पुरुष और 1 महिला शामिल है यह सब कैदी वे है जिनके ऊपर चल रहे मुकदमे में उनको 5 साल से कम की सजा हो सकती है, वहीं इन सब के केदियों को 45 दिन के पैरोल पर रिहा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details