मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कल आयोजित होगी शिक्षकों की परीक्षा, कम नंबर लाने पर की जाएगी कार्रवाई - results of board examinations

राजगढ़ में कल बोर्ड की परीक्षाओं में 30 परसेंट से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों शिक्षकों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगी.  परीक्षा में कम नंबर लाने वाले शिक्षकों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में एक अनोखा नियम है. शिक्षक परीक्षा के दौरान पाठ्य पुस्तक का उपयोग कर सकते हैं.

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी

By

Published : Jun 11, 2019, 11:27 PM IST

राजगढ़। बोर्ड की परीक्षाओं में 30 परसेंट से कम रिजल्ट देने वाले स्कूलों शिक्षकों को कल जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में कम नंबर लाने वाले शिक्षकों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इस साल जिले का हाईस्कूल रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 11% कम रहा था.

कल आयोजित होगी शिक्षकों की परीक्षा

⦁ इस बार के रिजल्ट में बच्चों द्वारा जहां- जहां खराब परफॉर्मेंस दिया गया और जिन स्कूलों ने 30 परसेंट से कम रिजल्ट दिया गया था, उन स्कूलों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षकों की गुणवत्ता जांचने के लिए 12 जून को एक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

⦁ इस परीक्षा में शिक्षक जिस विषय के अपने स्कूल में अध्यापक हैं या उनकी नियुक्ति शासन द्वारा की गई है, उसी विषय की परीक्षा देंगे.

⦁ शासन ने इस परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

⦁ इस परीक्षा में एक गौर करने लायक नियम है, जिसमें कहा गया है कि शिक्षक चाहे तो पाठ्य-पुस्तक का उपयोग परीक्षा के दौरान कर सकते हैं. अगर शिक्षक पाठ्य पुस्तक का उपयोग परीक्षा के दौरान कर सकेगा तो उसकी कमियां कैसे उजागर होगी, यह एक बड़ा सवाल है.

⦁ जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने बताया कि कल की परीक्षा के लिये हमारे जिले में कुल 19 शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. परीक्षा कल 12:00 से 3:00 के बीच में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के द्वारा शिक्षकों से क्या कमी रह गई है, उसे आईडेंटिफाई करके दूर करने की कोशिश की जाएगी. वहीं अगर कोई शिक्षक परीक्षा में कम नंबर लाता है, तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details