राजगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेशनल हाई-वे 52 पर पीलूखेड़ी स्थित चेक पोस्ट पर बिना अनुमति के वाहनों को नहीं निकलने दिया जा रहा है. कलेक्टर और एसडीएम से अनुमति मिलने के बाद ही वाहनों को निकलने की अनुमति दी जा रही है. रोजाना 600 से 700 वाहन गुजर रहे हैं, जिनमें से करीब 200-300 वाहनों को वापस लौटा दिया जाता है.
लॉकडाउन में बिना अनुमति वाले वाहनों को लौटा रही पुलिस
लॉकडाउन के दौरान लोग सही ढंग से इसका पालन नहीं कर रहे है. राजगढ़ जिले में पुलिस सख्ती बरत रही है और नेशनल हाई-वे 52 पर बिना अनुमति वाले वाहनों को रोककर वापस भेज रही है.
बिना अनुमति वाले वाहनों को निकलने से किया मना
इस चेक पोस्ट पर नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी को तैनात किया गया है. पुलिल लगातार सख्ती से वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है. चेकिंग कर बिना अनुमति वाले वाहनों को नहीं निकलने दिया जाता है.