राजगढ़। जिले के तलेन थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने किया नाबालिग लड़की के अपहरण का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - अपहरण की रिपोर्ट
राजगढ़ के तलेन थाना क्षेत्र से 3 मई को अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने उज्जैन से बरामद कर लिया है. अपहरण कांड के अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
नाबालिग के पिता ने बताया कि, उस दिन दोपहर करीब दो बजे मेरी नाबालिग लड़की मामा के घर मशीन पर स्वेटर सिलने को बोल कर गई थी. जिसके बाद वो घर लौट कर नहीं आई. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जो पता चला कि, गांव का ही रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया है, जो उज्जैन में एक किराए के मकान में रह रहा था. जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने उज्जैन के बहादुरगंज मोहल्ले में एक किराए के कमरे से नाबालिग के होने की जानकारी दी, जहां पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया. पुलिस दोनों को अपने साथ तलेन ले कर आई और वहीं पर बालिका का मेडिकल परीक्षण करवाया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
.