मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र प्रभारी को पुलिस ने जड़ा थप्पड़, VIDEO VIRAL - नरसिंहगढ़

खरीदी केंद्र कुरावर में कर्मचारी और किसान के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना मामले को जाने खरीदी केंद्र प्रभारी को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद यहां खरीदी बंद हो गई. बाद में एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद दोबारा खरीदी शुरू की गई.

खरीदी केंद्र प्रभारी को जड़ा थप्पड़

By

Published : May 2, 2019, 1:18 PM IST

राजगढ़। खरीदी केंद्र कुरावर पर एक किसान का विवाद कर्मचारी से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ऑन ड्यूटी कर्मचारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने थप्पड़ मार दिया. जिसके चलते करीब 4 घंटे खरीदी केंद्र बंद रहा. वहीं एसडीएम की समझाइश पर खरीदी फिर से शुरू की गई.


जानकारी के मुताबिक, नरसिंहगढ़ रोड स्थित सोया चौपाल मार्केटिंग सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य पर चना और मसूर की खरीदारी हो रही थी. उसी दौरान बींजवा निवासी किसान अपने चने को तुलवाने की पर्ची बनवाने पहुंचा. यहां कर्मचारी अंकित सेंगर ने चने में दाल और डंठल होने पर रिजक्ट करते हुए छलनी लगाने की बात कही. जिस पर किसान ने बिना छलनी लगवाए अनाज तुलवाने की ज़िद की. इस विवाद से कर्मचारी ने अपने केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को अवगत कराया. जहां उन्होंने कुछ बोरियों में छलनी लगाने की बात कही, लेकिन किसान नहीं माना और विवाद बढ़ गया.

खरीदी केंद्र प्रभारी को जड़ा थप्पड़


वहीं खरीदी केंद्र के प्रभारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना जानकारी लिए दो-तीन थप्पड़ केंद्र प्रभारी जितेंद्र सक्सेना को जड़ दिए और थाने ले गए. यहां मामला और उलझ गया. समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र में लगे कर्मचारियों ने खरीदी करने से मना कर दिया. इस दौरान 4 घंटे तक खरीदी प्रभावित रही. इस बीच एसडीएम सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर खरीदी केंद्र को फिर से शुरू करवाया गया. केंद्र के उच्चाधिकारियों ने उपनिरीक्षक पवन सिंह भदौरिया के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details