राजगढ़।पुलिस ने जिले में एक साल पहले हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों से 450 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क बरामद की गई है. इन तीनों आरोपियों ने एक साल पहले हेमंत कुमार मालपानी के घर से चाेरी की वारदात को अंजाम दिया था. करीब 4 लाख के नकदी, जेवर और सामान चुराया था. वारदात के दाैरान परिवार के सदस्य शिर्डी गए हुए थे.
एक साल बाद पुलिस ने पकड़े चोर, सूने पड़े घरों में करते थे चोरी - राजगढ़ पुलिस
पुलिस ने राजगढ़ जिले के कुरार में सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जिनसे करीब 25 लाख रूपए का माल बरामद किया गया है.
इसके बाद फरवरी 2020 में भी इस तरह की वारदात कैलाश नारायण सक्सेना के घर पर हुई थी. पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, तो सूने घर से 10 लाख का माल चुराया था. एसपी ने बताया कि आरोपियों से करीब 25 लाख रूपए का माल बरामद किया गया है. साथ ही एक ज्वैलरी खरीदने वाले व्यवसायी को भी मामले में आरोपी बनाया गया है. आरोपियों की पहचान दीपक विश्वकर्मा, गंभीर सिंह, सुनील धोबी रूप में हुई है. जिन्होंने पुलिस की पूछताछ में इन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.
व्यवसायी हेमंत मालपानी ने पुलिस की इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया. बता दें इन वारदातों का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को 10-10 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा.