राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ शहर में सराफा व्यापारी आशीष भंडारी की 21 मार्च को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. हत्याकांड को एक महीना बीत चुका है, लेकिन अबतक पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस लगातार हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन लॉकडाउन के चलते आरोपियों तक पहुंचने में वक्त लग रहा है.
व्यापारी की हत्या के मामले की फिर होगी जांच, गोली मारकर की गई थी हत्या - सराफा व्यापारी की हत्या
नरसिंहगढ़ के सराफा व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने फिर से जांच शुरु कर दी है, लॉकडाउन के चलते पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. लेकिन जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही है.
सराफा व्यापारी हत्या मामले की दोबारा जांच में जुटी पुलिस
हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए आईजी के निर्देश पर टीम गठित की गई, टीम रविवार को शहर पहुंची और मृतक के परिजन और शहरवासियों से चर्चा करने के बाद मुआयना किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.