मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस वीडियो बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कर रही जागरूक

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस न सिर्फ दिन-रात मेहनत कर रही है, बल्कि नए-नए तरीकों से लोगों को जागरूक भी करने की कोशिश कर रही है.

Viara Police giving Corona awareness message to people by making video
व्यवरा पुलिस वीडियो बनाकर लोगों को का दे रही कोरोना जागरूकता संदेश

By

Published : Apr 22, 2020, 1:20 PM IST

राजगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस न सिर्फ दिन-रात मेहनत कर रही है, बल्कि नए-नए तरीके से लोगों को जागरूक भी करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए ब्यावरा पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर भारत की सीमा रेखा से कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया.

व्यवरा पुलिस वीडियो बनाकर लोगों को का दे रही कोरोना जागरूकता संदेश

पुलिस टीम ने अदम्य प्रयासों को प्रदर्शित करता एक वीडियो तैयार किया है, जिसे ड्रोन कैमरे के माध्यम से शूट किया गया है. जिसमें ये प्रदर्शित किया गया है कि पुलिस बल अपनी क्षमता से अधिक किस तरह हर परिस्थितियों में कोरोना वायरस को दूर करने के लिए और लोगों को उनके घरों में रखने का प्रयास कर रही है.

चिकित्सका स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित मरीजों एवं ग्रामीणों की सहायता के लिए हर तरह की चिकित्सकीय प्रयास कर रहे हैं. जनसामान्य को भी चाहिए कि वह शासन एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर अपनी सकारात्मक स्वीकृति प्रदान कर कोरोना संक्रमण की महामारी से निपटने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए हरसंभव योगदान दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details