राजगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस न सिर्फ दिन-रात मेहनत कर रही है, बल्कि नए-नए तरीके से लोगों को जागरूक भी करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए ब्यावरा पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर भारत की सीमा रेखा से कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया.
पुलिस वीडियो बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति कर रही जागरूक
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस न सिर्फ दिन-रात मेहनत कर रही है, बल्कि नए-नए तरीकों से लोगों को जागरूक भी करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस टीम ने अदम्य प्रयासों को प्रदर्शित करता एक वीडियो तैयार किया है, जिसे ड्रोन कैमरे के माध्यम से शूट किया गया है. जिसमें ये प्रदर्शित किया गया है कि पुलिस बल अपनी क्षमता से अधिक किस तरह हर परिस्थितियों में कोरोना वायरस को दूर करने के लिए और लोगों को उनके घरों में रखने का प्रयास कर रही है.
चिकित्सका स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित मरीजों एवं ग्रामीणों की सहायता के लिए हर तरह की चिकित्सकीय प्रयास कर रहे हैं. जनसामान्य को भी चाहिए कि वह शासन एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर अपनी सकारात्मक स्वीकृति प्रदान कर कोरोना संक्रमण की महामारी से निपटने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए हरसंभव योगदान दे.