मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, चोरी की 11 बाइक सहित हथियार बरामद - आरोपियों

राजगढ़ की सुठालिया पुलिस ने दो शातिर हथियारबंद वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 11 मोटर साइकिल और कई हथियार बरामद किए हैं.

आरोपियों से हथियार के साथ 11 मोटर साइकिल जब्त

By

Published : Oct 4, 2019, 12:33 AM IST

राजगढ़। शहर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां दो आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार सहित 11 मोटर साइकल को जब्त किया है, सुठालिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों से हथियार के साथ 11 मोटर साइकिल जब्त


सुठालिया थाना प्रभारी ने बताया सूचना मिली थी कि दो संदिग्त व्यक्ति अलग -अलग बाइक से आ रहे हैं ,जिन्हें चेकिंग के लिये रोका गया, फिर तलाशी ली गई तो उनके पास दो देसी कटटा और तीन 315 बोर के राउंड मिले, इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अब तक की गई बाइक चोरी की घटनाओं को कबूल कर लिया.


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिलों को ठिकाने लगाने की नियत से वे अलग-अलग जगह पर उन्हें बेचा करते थे और अभी तीन मोटर साइकल बेचने के लिये उनके घर पर रख रखी है, वहीं इसमें और आशंका देखते हुए पुलिस द्वारा और जांच की जा रही है, अब तक इन आरोपियों से कुल चार लाख 68 हजार का सामान पुलिस ने जब्त किया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details