राजगढ़।लॉकडाउन के समय जरुरतमंदों को प्रशासन कई तरह से मदद पहुंचा रही है. जहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है. वहीं दूसरी ओर राजगढ़ जिले के करनवास थाना पुलिस गरीबों की मदद कर उनको खाना खिला रही है. ये मदद पुलिस अपनी ड्यूटी के दौरान ही कर रही है.
पुलिस कर रही लोगों की मदद, गरीबों को खुद बनाकर खिला रही भोजन - lockdown
राजगढ़ जिले के करनवास थाना पुलिस गरीबों की मदद कर उनको खाना खिला रही है. ये मदद पुलिस अपनी ड्यूटी के दौरान ही कर रही है. जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे.
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया है और इसी दौरान गरीब, मजदूर और राहगीर पलायन कर रहे हैं. जहां लोग लगातार अपने घर जाने के लिए भूखे पेट संघर्ष कर रहे हैं. कुछ राहगीर पैदल जा रहे हैं तो कुछ बाइक से, वहीं भूखे पेट रहने के कारण कई लोग लगातार बीमार हो सकते हैं. जिसे देखते हुए करनवास थाना पुलिस अधीक्षक और पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार गरीब लोगों को खाना खिला रही है. वहीं सफर के लिए भी उनको कुछ खाना दिया जा रहा है.