मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जलती चिता को बुझाकर शव उठा ले गई पुलिस, जानिए पूरा मामला

राजगढ़ से एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक महिला की शिकायत पर पुलिस जलती चिता से शव को उठाकर अस्पताल ले आई. और अधजली लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वापस परिजनों को सौंप दिया.

rajgarh
rajgarh

By

Published : Oct 12, 2020, 8:20 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 9:16 AM IST

राजगढ़। जिला मुख्यालय से एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक महिला की शिकायत पर पुलिस जलती चिता से शव को उठाकर अस्पताल ले आई. पुलिस ने अधजली लाश का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वापस परिजनों को सौंप दिया. महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके पति की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया.

शव उठाती पुलिस

क्या है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के खोयरी रोड पर रहने वाले प्रेमसिंह की मौत के बाद उसके परिजन सोमवार को उसका शव अंतिम संस्कार करने के लिए शमशान घाट लेकर पहुंचे थे, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था. इसी बीच पिछले करीब एक माह से अपने मायके में रह रही मृतक की पत्नी रेखाबाई ने पति की मौत को हत्या बताते हुए कोतवाली थाने में शिकायत कराई.

ये भी पढ़े-जबलपुर: कछपुरा ब्रिज के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पत्नी की शिकायत के बाद तुरंत पहुंची पुलिस

इस शिकायत के बाद आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधजले शव को बरामद कर लिया, इसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया व शव फिर से परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की माने तो बीमारी के चलते शनिवार को उसकी मौत हो गई थी और रविवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा था, लेकिन आपसी विवाद के कारण एक माह से पत्नी मायके थी व पति की मौत की सूचना भी परिजनों ने उसे नही दी. इस पर महिला ने पति की हत्या की आशंका जताई है, इसलिए अधजले शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर फिर से परिजनों को सौंप दिया गया है.

विवाद के कारण मायके थी पत्नी

जानकारी मिली है कि मृतक के परिजनों और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से बातचीत बंद थी, जिस वजह से पत्नी को घटना की सूचना नहीं दी गई. लेकिन पत्नी ने आरोप लगाया है कि कहीं न कहीं यह हत्या का मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Oct 12, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details