राजगढ़।मुरैना में जहरीली शराब के बाद अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस और आबकारी की टीम लगातार प्रदेश में दबिश दे रही है. राजगढ़ में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 जगहों से 30 लाख से ऊपर का लहान नष्ट किया गया. जिला दंडाधिकारी एवं एसपी के निर्देशन में तीन थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध शराब बनाने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब जब्त की है और शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले महुआ लहान एवं अन्य सामग्री को नष्ट किया गया.
400 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त
400 लीटर अवैध कच्ची शराब को विधिवत जब्त कर 20 आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है. अवैध कच्ची शराब की कीमत करीबन 40 हजार रूपए आंकी गई है. वहीं निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले महुआ लहान को नष्ट किया गया है. करीब 12 लाख 50 हजार कीमत का 12 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट करते हुए आरोपी मनोहर कंजर, आशिक कंजर, कुंभकरण कंजर, अलकारिया कंजर, जगदीश कंजर, राजेंद्र कंजर एवं मंगल कंजर सहित कुल 7 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिये गए हैं. वहीं मौके से अवैध शराब बनाने की सामग्री धातु की भट्ठियां, 40 हजार कीमत की एक मोटर सायकल एवं शराब एकत्रित करने के लिए रखे गए ड्रम को भी जब्त किया गया है.