मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों की मदद से गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ाया, चार आरोपी गिरफ्तार - गोवंश पकड़ने का मामला

नरसिंहगढ़ में गोवंश से भरा कंटेनर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पकड़ा है, साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ाया

By

Published : Sep 10, 2019, 2:37 PM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में गोवंश पकड़ने का मामला सामने आया है, मुखबिर की सूचना पर देवगढ़ पुलिस चौकी ने नेशनल हाइवे-52 से सोमवार शाम को गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा था, जिसमें पुलिस ने कंटेनर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने एक कंटेनर को रोका था, जिसमें चार लोग गोवंश लेकर जा रहे थे. गांव वालों ने कंटेनर को छोड़कर भाग रहे ड्राइवर-क्लीनर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ाया
पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीओपी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि इस मामले में गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा-4,5,6, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा-11, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 66/192 के तहत कार्रवाई की जा रही है. ये तस्कर गवालियर से चलकर राजगढ़ पहुंच गये, जबकि बीच रास्ते में पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details