राजगढ़।राजगढ़ जिले की बोडा पुलिस पर एक युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. पुलिस ने युवक को इस कदर पीटा था कि उसके शरीर की चमड़ी उधड़ गई. मारपीट में युवक के कान का पर्दा भी फट गया. पिटाई से शरीर पर गहरे घाव हो गए. इसके अलावा पीड़ित युवक ने पुलिस पर 50 हजार की रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है.
एसपी किया पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित :जब युवक ने बोडा थाने के कर्मचारियों की शिकायत एसपी से की थी. इस मामले में एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट युवक ने इसकी शिकायत गृह मंत्री से भी की थी. बता दें कि राजगढ़ के बोड़ा थानाक्षेत्र के कड़िया गांव निवासी शुभम सिसोदिया सांसी 29 मई को भेसवा माता गांव में एक मन्नत कार्यक्रम में शामिल होने गया था. यहां पुलिस ने उसे एक मामले में आरोपी बताते हुए गाड़ी में बैठा लिया और लीमा चैहान थाने ले गई.