राजगढ़। पुलिस ने चंदन के पेड़ चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जिले में जहां लगातार चंदन की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस ने दो चंदन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
राजगढ़: दो चंदन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - चंदन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजगढ़ जिले में जहां लगातार चंदन की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, वहीं आज पुलिस ने दो चंदन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को फरियादी लक्ष्मण सिंह राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके यहां से चंदन की चोरी हुई है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और सरगरमी से आरोपियों की तलाश कर रही थी.
जांच के दौरान ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद आरोपी दानिश खान और शादाब को पकड़ा और पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 21 जुलाई की रात को फरियादी लक्ष्मण सिंह के खेत पर बने घर के सामने से चंदन का पेड़ चोरी करने का जुर्म कबूला. पुलिन ने आरोपियों के कब्जे से चंदन के पेड़ के कटे हुए टुकड़े, आरी और कुल्हाडी जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जल्द ही पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.