राजगढ़। जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने रात में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने खुजनेर रोड पर वाहन चेकिंग की थी. वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सबमर्सिबल पंप लेकर आते हुए दिखे, वहीं उक्त व्यक्ति के पीछे एक और मोटरसाइकिल पर व्यक्ति आता दिखाई दिया जैसे ही दोनों ने पुलिस टीम को चेकिंग करते देखा. दोनों मौके से भागने का प्रयास करने लगे तभी मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने संदेहियों को पकड़ लिया.
चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जब्त - rajgarh police
जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल और अन्य सामान जब्त किए हैं.
चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि, वह पंप की चोरी कर आ रहे हैं. वहीं जब पुलिस ने उनसे मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की तो उसे भी चोरी का बताया, पुलिस ने चोरी का सामान और दोनों मोटरसाइकिल जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.