मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी के बाद हो जाती थी फरार

शादी का झांसा देकर ठगी और गहने-पैसे लेकर चंपत हो जाने वाली गैंग की लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Robbery bride caught police
लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे

By

Published : Aug 25, 2020, 8:01 AM IST

राजगढ़। पचोर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लुटेरी दुल्हन को भी गिरफ्तार किया है. फरियादी ने बताया कि दिनांक 08 जून 2020 को परफेक्ट मैच पॉइंट मैरिज ब्यूरो इंदौर से उसके पिता के पास रिश्ते के लिए फोन आया था और उन्हें बताया गया कि लड़की वालों से बात हो गई है, रिश्ता लेकर आ जाओ, जिसके बाद फरियादी और उसके पिता मैरिज ब्यूरो ऑफिस पहुंचे, जहां लड़की साधना, उसकी बड़ी बहन ममता सिंह और जीजा गजेन्द्र से मुलाकात हुई.

लड़की के घरवालों ने शादी की बात सामने रखी और शादी तय हो गई, लड़की से शादी के बदले 2 लाख 60 हजार रुपए देने की बात हुई. जिस पर फरियादी ने मैरिज ब्यूरो वाले सचिन यादव और ममता सिह को नकद और चेक के माध्यम से पैसे दिए. फरियादी ने बताया कि शादी के बाद वह उसे अपने घर ले गया और 3 दिन बाद लड़की का जीजा उसे लेकर चला गया. शाम को जब लड़के ने अपनी बीवी से बात करने के लिए उसके जीजा गजेंद्र को फोन लगाया तो फोन बंद आया, जिसके बाद फरियादी और उसके माता पिता लड़की को लेने के लिए गजेंद्र के बताए पते पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला.

वहीं जब पत्नी साधना की तलाश की गई तो पता चला कि साधना पहले से ही शादीशुदा है. लड़की और उसके परिवार वालों ने ये बात शादी करने से पहले छिपाई थी, कई दिनों तक फरियादी ने लड़की, उसकी बहन, जीजा और मैरिज ब्यूरो वालों की तलाश की, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चला. जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी.

मुखबिर से सूचना मिली कि एबी रोड पर ब्यावरा से सारंगपुर की तरफ एक गाड़ी में ड्राइवर और दो महिलाएं बैठी हैं, जिस पर पचोर पुलिस उदनखेड़ी पहुंचकर चौकी के सामने वाहन चेकिंग करने लगी, तभी कार आती दिखी, कार को रोकते ही ड्राइवर वहां से भाग निकला. दोनों महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम साधना और ममता बताया और भागने वाले का नाम गजेंद्र बताया. महिलाओं ने बताया कि वह अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से फर्जी शादी की और कुछ दिन शादी का ढोंग रचाकर पैसे और जेवरात लेकर फरार हो गई.

महिलाओं ने बताया कि इस तरह की कई फर्जी शादियां वो कर चुके हैं और पैसा लेकर फरार हो जाते थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है, साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details