राजगढ़। जिले के मलावर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि लाखन निवासी थाना कुम्भराज जिला गुना ने उसे 8 महीने पहले शादी का झांसा दिया था, फिर अपने मामा के घर ले जाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया था.
शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को मलावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कई दिन से फरार था
पीड़िता ने बताया की वह गर्भवती हो गई, जब उसने ये बात आरोपी से बताई तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और युवती को धमकी दी कि अगर ये बात उसने किसी को बताई तो वो उसे जान से मार देगा. जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए ब्यावरा अस्पताल भेजा गया, जहां उसने मृत शिशु को जन्म दिया. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने 7 दिन के अंदर निवास स्थान ग्राम भवावद से गिरफ्तार कर लिया है.