मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके 3 आरोपी गिरफ्तार - police arrested the accused for robbery in rajgarh

राजगढ़ में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

लूट के तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

By

Published : Nov 24, 2019, 12:03 AM IST

राजगढ़।जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इन आरोपियों की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. वहीं पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ माल भी बरामद किया है.

लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके 3 आरोपी गिरफ्तार

लगातार दे रहे वारदातों को अंजाम
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कनवास थाने में वीरम विश्वकर्मा नाम के शख्स ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पहले मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात बदमाशों उनेसे रास्ते में मारपीट की और उसका मोबाइल और पर्स लूट लिया था. उसके बाद एक और घटना सामने आई जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उसे पीछे से धक्का मारकर एक लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

टीम का गठन कर धर दबोचा आरोपियों को
लगातार हो रही लूट की घटनाओं से पुलिस तुरंत एक्शन में आई. जिसके लिए एक टीम का गठन किया गया था और संदिग्ध युवकों की तलाश शुरू कर दी गई. करनवास पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक नापल्याखेड़ी जोड़ पर खड़े हुए हैं. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने दोनों घटनाओं को कबूल कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details