राजगढ़।जिले में गुंडे बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पचोर पुलिस को बड़ी घटना को टालने मे सफलता प्राप्त मिली है. पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे छ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार - राजगढ़
डकैती की योजना बना रहे बिहार के 6 आरोपियों को पचोर पुलिस ने बोडा रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तलवार, चार लोहे की छुरी, एक लोहे की रॉड और वाहन जब्त किया है.
डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपी गिरफ्तार
- बिहार के है सभी आरोपी
दरअसल 13 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोडा रोड पर निर्माणाधीन सुनसान मकान में कुछ बदमाश एक काले रंग की सफारी कार से आकर हथियारों के साथ छिपकर बैठे है. जो कोई बड़ी वारदात लूट और डकैती जैसी घटना को अंजाम दे सकते है. पचोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया है. आरोपी जितेंद्र कुमार सूरी, सुनील कुमार सूरी, हमरेन्द्र नायक, शिवशंकर कुमार सूरी, राजू कुमार सूरी और अबोध यादव सभी निवासी जिला सीतामढ़ी बिहार के है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तलवार, चार लोहे की छुरी, एक लोहे की रॉड और वाहन जब्त किया है.