मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिक का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो साल से थी लापता - राजगढ़ न्यूज

राजगढ़ की जीरापुर पुलिस ने दो साल से लापता लड़की का पता लगा कर उसे अपने परिजनों को सौंप दिया है. साथ नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है.

police arrested to accuse
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 16, 2020, 1:12 AM IST

राजगढ़। जिले के जीरापुर पुलिस ने दो साल से गुमशुदा नाबालिक लड़की का पता लगा लिया है. साथ ही शादी का झांसा देकर अपने साथ राजस्थान में लकड़ी को रख रहे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के नाम पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

थाना जीरापुर में एक पिता ने दिनांक 8 अक्टुबर 2018 को अपनी नाबालिक लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. लड़की के पिता ने बताया कि वह बाहर जाने की कहकर गई थी जो कि वापस नहीं आयी है. घरवालों ने शंका जाहिर की थी कि आरोपी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया था. वहीं फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जीरापुर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.

तकरीबन 2 साल से नाबालिक की तलाश के हर संभव प्रयास पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे थे. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक नाबालिक लड़की को अपने साथ ग्राम दुधालिया थाना डक राजस्थान में रखे हुए हैं, सूचना पर कार्रवाई करते हुए नाबालिक लड़की को ढूंढा गया. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के विरोध कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details