राजगढ़| मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 लाख की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग दो सौ ग्राम स्मैक बरामद की है.
राजगढ़: पुलिस ने 200 ग्राम समैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार - rajgarh
राजगढ़ जिले की जिरापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए कीमत के 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि जीरापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो व्यक्ति काले रंग की बाइक से अवैध मादक पदार्थ लेकर किसी को डिलीवरी करने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की गई. जिसके दोनों युवक बाइक लेकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 20 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो बीरम झालावाड़ में घाटोली बस स्टैंड से स्मैक खरीद कर लाया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जेल भेज दिया.