राजगढ़। जिले में चोरी की वारदातें तो कई हुई हैं ये मामला हटकर है, जहां फरियादी के पीठ घुमाते ही चोर ने वारदात को अंजाम दिया और 50 हजार रूपए से भरा बैग ले उड़ा. जिले के ब्यावरा सिटी कोतवाली में 21 मार्च को एक व्यक्ति द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था, कि जब वो ब्यावरा बैंक से 50 हजार निकालकर यादव कंप्यूटर की दुकान के सामने बाइक पर टंगे बैग में रखकर दुकान के अंदर चला गया था, कुछ ही समय में बाहर आकर देखा तो बैग गायब था.
राजगढ़: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Biaora Kotwali police caught minor theft
राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बैग में रूपयों के अलावा बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि रखे हुए थे. वहीं पुलिस द्वारा नाबालिग की तलाश शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों के द्वारा नाबालिग का स्कैच बनवाया गया, वहीं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 21 मार्च को चोरी की घटना को अंजाम देने वाला नाबालिग पीपल चौराहे पर किसी और चोरी की फिराक में खड़ा है, पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया.
वहीं नाबालिग से पूछताछ की गई जिस पर लड़के ने सारी बात कबूल कर ली और चोरी किए गए रूपयों में से 5 हजार 70 रुपए, बैग और कागजात उसके घर से जब्त कर लिए गए. नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय राजगढ़ के समक्ष पेश किया गया है.