राजगढ़। जिले में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के फलस्वरूप पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को जिले के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांजा जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया.
गांजा बेचने की फिराक में था तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तातर - Ganja smuggler
छापीहेड़ा थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 530 ग्राम गांजा जब्त किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...
![गांजा बेचने की फिराक में था तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तातर Illegal drug smuggler accused arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:37-mp-raj-01-crime-pkg-mpc10104-03062020183612-0306f-1591189572-834.jpg)
निर्देशों के परिपालन के लिए पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया है. साथ ही मुखबिरों को काम पर लगाया गया है, जिसके तहत छापीहेड़ा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गांजे का परिवहन कर रहा है और रनारा रोड मटन मार्केट के पास बेचने के लिए खड़ा है.
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना छापीहेड़ा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश दामले द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देने हेतु टीम रवाना की गई. मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी, जहां से एक आदमी पुलिस को देख कर रफूचक्कर होने की फिराक में था. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास करीब 8 हजार रूपए कीमती 530 ग्राम गांजा होना पाया गया. आरोपी का कृत्य दंडनीय पाया जाने से उसे हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.