राजगढ़। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एबी रोड पर एक ट्रक को पकड़ा. पुलिस ने अवैध कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रक में कुल 12 प्लास्टिक की केन, 10 केन डीजल और 2 केन कच्ची शराब पाई गई. वहीं डीजल निकालने के लिए एक पाइप भी मिला.
डीजल चोर गिरफ्तार, साढ़े 10 लाख रुपए का मशरुका जब्त - Rajgarh
पुलिस को सूचना मिली थी कि पचोर तरफ से आ रहे ट्रक में डीजल की केन अवैध रूप से भरकर शाजापुर की तरफ ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को घेराबंदी कर जब्त कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
![डीजल चोर गिरफ्तार, साढ़े 10 लाख रुपए का मशरुका जब्त Diesel thief arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5668952-thumbnail-3x2-rajgarh.jpg)
पुलिस को सूचना मिली थी कि पचोर की तरफ से आ रहे ट्रक में डीजल की केन अवैध रूप से भरकर शाजापुर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपियों से पूछताछ पर उनके द्वारा उदनखेड़ी में तैय्यब खां के ढाबे पर 15 केन डीजल की उतारकर आना बताया, तब तत्काल पुलिस आरोपियों के साथ उदनखेड़ी पहुंची और तैय्यब के ढाबे पर पूछताछ की. यहां पुलिस को देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ. ढाबे से 15 केन डीजल जब्त की गई है.
जब्त सामान की कुल कीमत 10 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि वे अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए अवैध काम किया करते थे.