राजगढ़। पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, जहां आरोपी रईसऔर उसके बेटे शाहिद, आशिक और वाहिद ने मिलकर नवनीत शर्मा सहित बेटे निखिल शर्मा को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, पीड़ित की शिकायक पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर में घुसकर दबंगों ने परिवार को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - राजगढ़ में पुरानी रंजिश का मामला
राजगढ़ जिले में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है, पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी तोपखाना मोहल्ला के निवासी हैं, जिन्होंने फरीयादी के घर में घुसकर गंदी-गंदी गालियां दीं. साथ ही नवनीत शर्मा और बेटे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. वहीं नवनीत शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी रईस, आशिक, शाहिद और वाहिद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
आरोपी रईस और उसके बेटे अपराधी प्रवृत्ति के हैं. साल 2015 में भी रईस, शाहिद, आशिक ने फरियादी नवनीत शर्मा के भाई और पिता कृष्ण प्रताप शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है.