राजगढ़। पुलिस अधिक्षक प्रदीप शर्मा ने अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस टीम को लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस क्रम में पचोर पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मृतक के सिर पर रॉड से हमला किया था. जिससे बीरम नामक शख्स की मौत हो गई थी.
पूछताछ में पता चला कि देवराज सेन, नंदकिशोर सेन, मांगीलाल तंवर, मृतक बीरम तंवर और 10-12 अन्य लोग दो तूफान गाड़ियों से ग्राम मोहनपुरा आये और देवराज सेन की पत्नी जो मोहनपुरा मे पूनम दांगी के साथ कोर्ट मेरिज करके रह रही थी,उसका रात 2 बजे अपहरण कर लिया गया साथ में पूनम दांगी की नाबालिग बहन को भी उठा ले गए. पूनम के माता-पिता द्वारा उसका विरोध किया तो उन लोगों द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गई. वे लोग देवराज की पत्नी और पूनम की बहन को अपहरण करके अपनी गाड़ियों से ले जा रहे थे. तभी पूनम दांगी द्वारा बीरम के सिर में लोहे की रॉड मार दी. जिससे बीरम की मौके पर ही मौत हो गयी. आरोपी पूनम दांगी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया.