राजगढ़। मौजूदा समय में जहां IPL का खुमार अपने चरम पर है और हर कोई जहां इस समय IPL देखने में अपना समय बिता रहा है, वहीं IPL और चुनाव की नींव सटोरियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती है. जहां पूरे देश में सट्टा लगाने वाले सटोरियों की तादाद इस दौरान काफी बढ़ जाती है और लगातार पूरे देश सहित जिले में सट्टे का कारोबार बढ़ जाता है, पुलिस ने 5 दिनों में 22 सटोरियों को गिरफ्तार किया है.
पचोर पुलिस की कार्रवाई
पचोर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर एक टीम गठित कर दबिश दी गई. कार्रवाई में पांच व्यक्ति लिप्त पाए गए. आरोपियों से 12 हजार 800 रुपए भी जब्त किए गए. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम फकरु खां के लिये सट्टा लगाते हैं. आरोपियों से सट्टा अंक लिखी पर्ची, लीड पैन व डायरी जब्त कर मामला दर्ज किया गया है.