राजगढ़। ईद व आगामी रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया है. पुलिस ने पूरे शहर में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला है. आने वाले दिनों में देश सहित जिले में ईद का त्योहार मनाया जाएगा एवं आगमी रक्षाबंधन व श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा इंतेजाम को पुख्ता किया है.
राजगढ़: आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च - rajgarh police
ईद व आगामी रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने राजगढ़ में फ्लैग मार्च निकाल है. पुलिस ने पूरे शहर में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला है.
फ्लैग मार्च
शहर के प्रमुख मार्गों छतरी चौराहा, पुरानी नगर पालिका, सुभाष चौक, बिना जी का चौराहा, रामकुंड, जय स्तंभ, होली खुट, बड़ा बाजार, पांडव चौराहा से बस स्टैंड आदि एसडीएम, एसडीओपी व थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया है. त्योहार शांति के साथ संपन्न करने के लिए पूरी तैयारियां की गई. ज्ञात रहे शनिवार से क्षेत्र में चार दिन का लॉकडाउन प्रारम्भ होगा. इस दौरान लोगों से नियमों का पालन करवाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.