राजगढ़। जिला पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आज जिले के गुलखेड़ी में दबिश दी गई, जहां अवैध शराब बनाने के साथ-साथ उसकी बिक्री भी की जा रही थी, वहीं पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. इसी पर ये कार्रवाई की गई.
दबिश के दौरान प्रशासन एवं पुलिस की तकरीबन 50 गाड़ियों में भारी पुलिस बल के साथ इस गांव में दबिश दी, मौके पर पहुंचकर पहले से चिन्हित स्थानों पर पुलिस टीम के साथ आबकारी विभाग के अमले ने अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर अवैध शराब जब्त की, साथ ही बिक्री के लिए बनाए गए अवैध निर्माण को बुल्डोजर के जरिए गिराया गया, और गांव को अतिक्रमण से मुक्त कराया.