राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ के गांव मुआलिया के पास नवनर्मित पुलिया पर सड़क धंसनी शुरू हो गयी है. इतना ही नहीं सड़क में दरारें भी पड़नी शुरू हो गई हैं. जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. बावजूद इसके प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
पुलिया पर बनी सड़क धंसनी शुरू, बताया जा रहा है कि एमपीआरडीसी के माध्यम से माधव ग्रुप के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण को पूरा किया गया है. कंपनी ने शहरी क्षेत्र के कंतोड़ा नाका तक सड़क निर्माण तो किया, लेकिन बजरंग मोहल्ले में नाली निर्माण नहीं कराया गया. जिस वजह से आम रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की है. लोगों का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने नगरपालिका को नाली निर्माण के निर्देश दिए थे. नगरपालिका ने भी महज जेसीबी से नाली खुदवा दी, लेकिन उसका निर्माण नहीं कराया. अब इसका खमियाजा लोग भुगतने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित सड़क में ठेकेदार द्वारा सरियों का जाल नहीं बिछाया. केवल दो हिस्सों में बने रोड को आपस में जोड़ने के लिए मामूली सरियों का इस्तेमाल किया था, लेकिन एमपीआरडीसी की गाइडलाइन के मुताबिक सड़क निर्माण का दावा कर रही कंपनी ने सभी निर्माणों को पूरा कर लिया है.