बालाघाट। वारासिवनी अंतर्गत कटंगी मार्ग पर बुदबुदा गांव के पास बालाघाट से सिवनी जाने वाली एक निजी यात्री बस सड़क पर गड्ढें होने की वजह से पलट गई. जिससे कुछ यात्री घायल हो गए. हादसे में ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस गड्ढों में चली गई थी जिसके चलते बस की कमानी टूट गई और ये हादसा हुआ.
सड़क पर गड्ढों की वजह से पलटी यात्री बस, यात्री हुए घायल - सड़क पर गड्ढों
बालाघाट जिले के बुदबुदा गांव के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कुछ यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कंपनी ने रोड बनाने के नाम पर कई स्थानों पर खुदाई करके छोड़ रखी है. जिसके चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.
सड़क पर गड्ढों की वजह से हुआ हदसा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया. जबकि दूसरी बस का इंतजाम कर यात्रियों को उनकी मंजिल तक छोड़ा गया. बता दे कि वारासिवनी से कटंगी तक 30 किलोमीटर सड़क बनाए जाने का काम चल रहा था. लेकिन ठेकेदार इस काम को अधूरा छोड़कर चला गया.
सड़क का काम अधूरा होने के चलते इसमें कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढें हैं, जिसकी वजह से आए दिन यहां हादसे हो रहें हैं.