मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत सचिव के साथ मारपीट, FIR दर्ज कराने थाने पहुंचा संगठन - राजगढ़ लेटेस्ट न्यूज

राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील क्षेत्र के एक पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके चलते पंचायत सचिव संगठन ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

panchayat-secretary-beaten-up-in-khilchipur-rajgarh
पंचायत सचिव के साथ मारपीट

By

Published : Feb 11, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 8:17 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ तहसील क्षेत्र के एक पंचायत सचिव की कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने कंप्यूटर की एक दुकान में पिटाई कर दी थी, मारपीट का ये मामला अब तक शांत नहीं हुआ था कि अब खिलचीपुर में फिर एक पंचायत सचिव को पीट दिया. जिसके चलते जिले भर के पंचायत सचिव व रोजगार सचिवों ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है.

पंचायत सचिव के साथ मारपीट

खिलचीपुर सचिव बजरंग शर्मा ने बताया कि उनके एक साथी रामगोपाल दांगी जब अपना काम कर रहे थे, उसी दौरान अमानपुरा गांव के दुर्गा प्रसाद वहां पर आए और संबल योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए सचिव पर दबाव बनाने लगे. चूंकि हितग्राही अपात्र थे, जिसकी वजह से सचिव ने नाम जोड़ने से मना कर दिया. जिस पर वह भड़क गए और सचिव रामगोपाल दांगी को पीट दिया. साथ ही उनके दस्तावेज लेकर वहां से चले गए.

सचिव संगठन ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगे आंदोलन का रास्त अख्तियार करेंगे.

Last Updated : Feb 11, 2020, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details