मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले बाबा बैजनाथ, फूल बिछाकर भक्तों ने किया स्वागत

राजगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी सावन के आखिरी सोमवार को बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव की शाही पालकी बड़े धूमधाम से निकाली गई.

बाबा बैजनाथ की निकाली गई सवारी

By

Published : Aug 12, 2019, 8:07 PM IST

राजगढ़। हर साल की तरह इस साल भी सावन के आखिरी सोमवार को बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव की शाही पालकी बड़े धूमधाम से निकाली गई. यात्रा बड़ा महादेव मंदिर से अभिषेक, पूजा-अर्चना और आरती के बाद बाबा बैजनाथ प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले.


पालकी यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बड़ा महादेव पहुंची. जहां महाआरती के साथ पालकी यात्रा का समापन किया गया. बैंड बाजा और ढोल की थाप पर थिरकते श्रद्धालू भगवान शिव के जयकारे लगाते, झूमते, गाते चल रहे थे, जबकि शाही पालकी उठाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची थी.

बाबा बैजनाथ की निकाली गई सवारी


पालकी के स्वागत के लिए श्रद्धालू पूरे रास्ते फूल बिछाते चल रहे थे, जबकि नागरिकों ने भी फूलों की बारिश और आरती कर भगवान बैजनाथ की अगवानी की. यात्रा में शामिल लोगों के लिए श्रद्धालुओं ने पानी, खिचड़ी, केले और मिठाइयों का वितरण किया. जल मंदिर, गुप्तेश्वर, खजूर पानी, नादिया पानी, कोदू पानी सहित कई शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर समितियों द्वारा किया गया भगवान शिव का श्रंगार नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details