राजगढ़। पचोर पुलिस ने अर्ध विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपी को सारंगपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है.
अर्द्ध विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़ जिले में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
दरअसल बीते 3 दिसंबर को पुलिस से फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 45 साल के आरोपी विक्रम ने एक अर्ध विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म किया. फरियादी का कहना था कि घटना के दिन सुबह करीब 5 बजे महिला अकेले घूम रही थी, तभी वहां आरोपी विक्रम पारदी आ गया और महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया. वहीं जब फरियादी ने महिला को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.