मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अहिरवार समाज संघ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री प्रभुराम चौधरी रहे मौजूद - राजगढ़ न्यूज

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में अहिरवार समाज संघ के 20वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी मौजूद रहे.

Organizing Ahirwar Samaj Sangh Foundation Day program in Rajgarh
अहिरवार समाज संघ स्थापना दिवस

By

Published : Jan 15, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:42 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में अहिरवार समाज संघ का 20वां स्थापना दिवस कार्यक्रम भंडारी पैलेस में आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी रहे. कार्यक्रम की शुरुआत महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई.

अहिरवार समाज संघ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि अहिरवार समाज संघ ना केवल अहिरवार समाज बल्कि सभी समाजों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला संगठन है, जो समाज के बीच अच्छे काम कर सामाजिक बुराईयों को दूर करने में लगा हुआ है.

इसके अलावा उन्होंने स्कूल शिक्षा में सुधार के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी समाज सुधार के विषयों पर संक्षिप्त रूप से अपनी बात रखते हुए देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में डॉ जगदीश सूर्यवंशी ने मौजूदा लोगों को सामाजिक बुराईयों का बहिष्कार करने और अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास का संकल्प दिलाया.

इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरीश भंडारी, प्रांतीय सचिव राधेश्याम अहिरवार, संभागीय अध्यक्ष नारायण सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष पर्वत सिंह अहिरवार, जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष शीला वर्मा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कैलाश अहिरवार सहित सैकड़ों की तादाद में समाजबंधू मौजूद थे.

Last Updated : Jan 15, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details