मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: लॉकडाउन में छूट के बाद खुला बाजार, प्रशासन की टीम रही तैनात - नरसिंहगढ़ न्यूज

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में लॉकडाउन में 3 घंटे की ढील दिए जाने के बाद जरूरत की चीजों को खरीदने भीड़ उमड़ पड़ी. वही प्रशासन की टीम ने भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिए.

Open market in Rajgarh after relaxation in lock down
लॉक डाउन में छूट के बाद खुला बाजार

By

Published : Apr 27, 2020, 3:39 PM IST


राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में लॉकडाउन में 3 घंटे की ढील दिए जाने के बाद आज सुबह 8 से 12 बजे तक मुख्य बाजार पूरी तरह से खुल गया था. इस दौरान जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि बाजार में तैनात प्रशासन की टीम ने भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिए. साथ ही एसडीएम व तहसीलदार सहित पुलिस टीम ने दुकानदारों को ज्यादा भीड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी मार्केट की व्यवस्थाओं की निगरानी की गई.

लॉक डाउन में छूट के बाद खुला बाजार

गृह मंत्रालय और राज्य शासन के निर्देशों पर लॉकडाउन में कुछ छूट दी है. हालांकि छूट के बाजार इलाकों में सड़कों पर सन्नाटा ही नजर आ रहा है. बाजार में रेडीमेड, मोबाइल, जनरल स्टोर, जूते चप्पल आदि दुकानों की बिना परमिशन के ही खोली जा रहा है. वहीं सिर्फ किराना, सीमेंट, सरिया, खाद, बीज, खली की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details