मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में कोरोना से एक और मौत, तीन साल का बच्चा भी हुआ संक्रमित

राजगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आज नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का संख्या 50 के पार हो चुकी है. जबकि आज एक मरीज ने दम भी तोड़ा है. पढ़िए पूरी खबर...

Increasing number of corona patients
बढ़ रही कोरोना मरीजों की तादात

By

Published : Jun 18, 2020, 3:07 AM IST

राजगढ़ । मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बरकार है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. आज जिले में तीन साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो एक चाय वाले के संपर्क में आया था, जबकि एक कपड़ा व्यापारी भी संक्रमित मिला है. ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो ब्यावरा, पचोर, सारंगपुर के बाद अब नरसिंहगढ़ में भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना संक्रमित एक कपड़ा व्यापारी है, जिसके संपर्क में काफी लोग आने से संक्रमण की तादात बढ़ सकती है. इन मरीजों को मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 50 के पार हो चुकी है, जबकि आज जिला अस्पताल से चार मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. ऐसे में डिस्चार्ज होने की वालों की तादात बढ़कर 25 हो गई है.

बढ़ रही कोरोना मरीजों की तादात

एक शख्स की हुई मौत

कुछ दिन पहले राजगढ़ में एक एएनएम पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसके परिजनों के भी सैंपल लिए गए, जिसमें उसका बेटा व पति भी पॉजिटिव पाए गया था उन्हें राजगढ़ से भोपाल रैफर किया गया था, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान नर्स के पति की मौत हो गई है. उसकी मौत के साथ ही जिले में मृतकों की संख्या 5 पहुंच गई है. जिले में अभी केस 51 हो गए हैं, जिनमें 21 एक्टिव तो वहीं 25 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details