राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में कोरोना वायरस के चलते दहशत का महौल है. कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक बार फिर जिले के पिपलिया वीरम में एक मरीज सामने आया है. जिसके बाद गांव में कोरोना को लेकर दहशत फैल गई है. बताया जा रहा है कि ये मरीज किसी आयुष डॉक्टर के संपर्क में आया था. नया मरीज मिलनके बाद अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 9 हो गई है. जिनका राजगढ़ में इलाज चल रहा है.
राजगढ़ में पैर पसार रहा कोरोना, नया मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बोड़ा के पास स्थित पिपलिया गांव में एक और मरीज की पुष्टि होने से गांव में दहशत फैल गई. इस मरीज को भी आयुष डॉक्टर के संपर्क से ही जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने का बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरे गांव को टोटल सील कर दिया है. जिसके चलते लोग घरों में पूरी तरह से कैद हो गए हैं. वहीं प्रशासन ने बॉर्डर नगर पंचायत से सैनिटाइजर मशीन बुलाकर पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है.
दरअसल जिले सहित प्रदेश में कोरोना मरीजों के सामने आने की रफ्तार कम नहीं हो रही है. आए दिन कोरोना के सैंकड़ों मरजी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में कोरोना का मरीज सामने आते ही लोगों में दहशत फैल गई है. वहीं मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम सिद्धार्थ जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गौरव त्रिपाठी सहित आला कर्मचारी और पुलिस बल पहुंच चुका था.