मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल पार करते वक्त सुकड़ नदी के तेज बहाव में बहा युवक, तलाश जारी

सुकड़ नदी में पुल के ऊपर से बह रहे पानी के बीच नदी पार कर रहा एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. रेक्स्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

By

Published : Aug 15, 2019, 10:27 PM IST

तेज बहाव में बहा युवक

राजगढ़। प्रदेश में लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. ऐसे में नरसिंहगढ़ से पचोर मार्ग पर छोटा बैरसिया के पास सुकड़ नदी का पुल पार करते समय एक युवक बह गया. वहीं युवक के पानी में बह जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरु कर दी है.

तेज बहाव में बहा युवक

वीडियों में साफ देखा जा सकता है, कि युवक भी अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे है. पुल के उपर से पानी बह रहा है. इन सब के बावजूद प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.

सुबह से हीपुल से ऊपर बह रहा था. दोनों तरफ आने जाने वाले यात्री फंसे हुए थे, आज राखी का त्यौहार होने के चलते कहीं भाई अपने बहनों के हाथों पर कलाई नहीं बनवा पाए हैं और कई बहनें भी वंचित रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details